मई 4, 2025 4:45 अपराह्न

printer

ज्योतिर्मठ को आपदा से सुरक्षित करने के लिये 291 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत

केन्द्र सरकार ने ज्योतिर्मठ को आपदा से सुरक्षित करने के लिये 291 करोड़ पन्द्रह लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से न केवल ज्योतिर्मठ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों को सुरक्षा मिलेगी, बल्कि स्थानीय निवासियों और बदरीनाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित आवासीय सुविधाएं भी विकसित होंगी। साथ ही शीतकालीन प्रवास स्थली नरसिंह मंदिर क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

गौरतलब है कि जनवरी 2023 में ज्योतिर्मठ में भू-धंसाव की घटनाएं सामने आई थीं, जिससे क्षेत्र की करीब 22 प्रतिशत संरचनाएं प्रभावित हुई थीं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभिन्न एजेंसियों की विशेषज्ञ टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण कर ‘‘आपदा के बाद का आवश्यकता आकलन‘‘ किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ज्योतिर्मठ के सुरक्षित और सुनियोजित विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और क्षेत्रवासियों को एक सुंदर और सुरक्षित शहर देने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।