मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 11, 2025 1:22 अपराह्न

printer

ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक कम प्रीमियम के साथ बीमा सेवाएं पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी

 

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आज कहा कि सरकार ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक कम प्रीमियम के साथ बीमा सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार बीमा पॉलिसी धारकों के हितों की रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है। राज्यसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि इसके लिए पर्याप्त नियम और कानून बनाए गए हैं और अब तक किसी भी पॉलिसीधारक को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दी गई है और निवेश की पूरी राशि देश में ही खर्च की जाएगी।