सितम्बर 30, 2023 9:01 अपराह्न | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS

printer

ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने से जुड़े मामले में वाराणसी जिला न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई पूरी हुई

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने से जुड़े मामले में आज वाराणसी जिला न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई पूरी हुई। अदालत 4 अक्टूबर को अपना फैसला सुना सकती है। जिला न्यायालय में ये वाद शैलेन्द्र व्यास की ओर से दायर किया गया है। उनके अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने आशंका जताई कि व्यास जी के तहखाने में दरवाजा न होने के कारण विपक्षी इस पर कब्जा कर सकते हैं। प्रतिवादी पक्ष अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के अधिवक्ता ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अधिवक्ता ने इस पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई। उन्होंने अपना पक्ष रखने के लिए अदालत से समय मांगा। इससे पहले अदालत ने नोटिस देकर काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को अपना पक्ष रखने के लिए कहा था।