जौनपुर जिले में जल्द ही जल अनुसंधान संस्थान खुलेगा। इस संस्थान में जल के साथ-साथ पौधों और मिट्टी पर भी अनुसंधान किया जायेगा। जौनपुर जनपद की उपलब्धियों में जल्द ही एक और उपलब्धि शामिल होने वाली है। जिले के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में जल्द ही एक करोड़ रुपये लागत से जल अनुसंधान संस्थान खुलेगा। संस्थान में जल के साथ ही पौधों और मिट्टी पर भी शोध हो सकेगा। एक साथ तीन शोध करने वाला यह केंद्र प्रदेश का पहला शोध केंद्र होगा।
कुलपति वंदना सिंह ने बताया है कि इस संबंध में पूर्वांचल विवि और पीपुल्स वर्ल्ड कमीशन ऑन ड्राउट एंड फ्लड के बीच एमओयू पर भी हस्ताक्षर हो गया है। समझौता ज्ञापन के तहत संस्थान जल और मिट्टी से संबंधित विभिन्न अनुसंधान, शैक्षणिक गतिविधियों और जल कायाकल्प, जलवायु परिवर्तन, जल विज्ञान, जल अभियांत्रिकी और जल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से संबंधित शोध परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा।
इसके अलावा काशी में बहने वाली वरुणा, असि और आसपास के जिलों की नदियों के जल का शोध कर उन्हें स्वच्छ करने में भी यह संस्थान उपयोगी साबित होगा। राहुल यादव आकाशवाणी समाचार जौनपुर।