सितम्बर 22, 2024 8:03 अपराह्न

printer

जौनपुर जिले के शाहगंज जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू

जौनपुर जिले के शाहगंज जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हो गया है, जिसकी वजह आज से दस ट्रेनें 14 दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं, जिसमें वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस भी शामिल है। वहीं चार ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि लखनऊ मंडल के शाहगंज जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग और बाराबंकी-अयोध्या अयोध्या कैंट-अकबरपुर, जफराबाद जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य दो से पांच अक्टूबर तक किया जाएगा।