जौनपुर जिले के शाहगंज जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हो गया है, जिसकी वजह आज से दस ट्रेनें 14 दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं, जिसमें वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस भी शामिल है। वहीं चार ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि लखनऊ मंडल के शाहगंज जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग और बाराबंकी-अयोध्या अयोध्या कैंट-अकबरपुर, जफराबाद जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य दो से पांच अक्टूबर तक किया जाएगा।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 8:03 अपराह्न
जौनपुर जिले के शाहगंज जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू
