अक्टूबर 8, 2023 6:30 अपराह्न | Gorkhpu | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS

printer

जौनपुर जिले के लोगों को जल्द ही निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी

जौनपुर जिले के लोगों को जल्द ही निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। पूर्वांचल विद्युत वितरण जौनपुर के अधीक्षण अभियंता प्रथम विवेक खन्ना ने कहा रिवैम्प्ड योजना के तहत जिले में नई बिजली लाइन, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, जर्जर तारों और खंभों को बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पर लगभग 400 करोड़ रूपए की लागत आएगी, जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। बजट स्वीकृत होने पर कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 16 नए सब स्टेशन का निर्माण भी कराया जाएगा।