मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 12, 2024 1:57 अपराह्न

printer

जोधपुर में वायुसेना के सबसे बड़े बहुराष्‍ट्रीय सैन्‍याभ्‍यास-तरंग शक्ति के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रहे मौजूद

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज जोधपुर में वायुसेना के अब तक के सबसे बड़े बहुराष्‍ट्रीय सैन्‍याभ्‍यास-तरंग शक्ति के दूसरे चरण के दौरान हैलीकॉप्‍टरों प्रचण्‍ड, सारंग, सूर्यकिरण और लड़ाकू विमान तेजस के करतब देखे। श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य देश की सैन्‍य क्षमता का प्रदर्शन करना तथा प्रतिभागी देशों के बीच सहयोग को मजबूत बनाना है। उन्‍होंने कहा कि तरंग शक्ति मित्र देशों के बीच सहयोग तथा परस्‍पर विश्‍वास बढ़ाने का माध्‍यम है।

 

रक्षामंत्री ने देश की बढ़ती सैन्‍य ताकत का उल्‍लेख करते हुए कहा कि पहले भारत रक्षा उपकरणों का आयात करता था, लेकिन अब 90 देशों को रक्षा उत्‍पादों का निर्यात किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि देश अपनी जरूरत के अनुसार रक्षा उपकरणों का विनिर्माण कर रहा है और मित्र देशों के साथ उच्‍च प्रौद्योगिकी के उत्‍पाद बनाने में सहयोग में भी शामिल है।

 

तरंग शक्ति अभ्‍यास में विभिन्‍न देशों के लड़ाकू विमान हिस्‍सा ले रहे हैं। वायु सेना ने इस अभ्‍यास के दौरान भारत रक्षा विमानन प्रदर्शनी आईडीएएक्‍स-24 का भी आयोजन किया है। रक्षामंत्री ने आज इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन-डीआरडीओ, निजी क्षेत्र के उद्योग और स्‍टार्टअप हिस्‍सा ले रहे हैं। प्रदर्शनी में विभिन्‍न रक्षा उत्‍पादों और रक्षा प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला