आम लोकसभा चुनाव-2024 के तहत मंडी लोकसभा सीट को लेकर 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में स्थापित मतगणना केंद्र में की गई। प्रात: आठ बजे से शुरू हुई मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे।
ईवीएम की मतगणना में जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत को 43607 मत प्राप्त हुए, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 24205 मत मिले। इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों जिसमें बहुजन समाज पार्टी के डॉ. प्रकाश चंद भारद्वाज को 280, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के नरेंद्र कुमार को 129, हिमाचल जनता पार्टी के महेश सैनी को 43, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के विनय कुमार को 33, निर्दलीय उम्मीदवार आशुतोष महंत को 22, दिनेश कुमार भाटी को 31, राखी गुप्ता को 62 तथा सुभाष मोहन स्नेही को 87 मत प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 514 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 131 बूथ स्थापित किये गए थे। इन बूथों की मतगणना को कुल 17 राउंड में पूरा किया गया। ईवीएम मतगणना को लगभग 80 मतगणना कर्मियों को तैनात किया गया था। आम जनता को मतगणना की राउंड आधार पर सूचना उपलब्ध करवाने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर साउंड सिस्टम भी स्थापित किया गया था। उन्होंने बताया कि मतगणना की तमाम प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है।
Site Admin | जून 4, 2024 6:13 अपराह्न
जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत को 43607 मत प्राप्त हुए