मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 31, 2024 3:49 अपराह्न

printer

जोगिन्दर नगर उपमंडल में जल जनित रोगों से बचाव एवं जागरूकता को लेकर ग्रामीण स्तर पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है

जोगिन्दर नगर उपमंडल में जल जनित रोगों से बचाव एवं जागरूकता को लेकर ग्रामीण स्तर पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जहां प्राकृतिक पेयजल स्त्रोतों की साफ-सफाई सुनिश्चित बनाई जा रही है तो वहीं जल जनित रोगों बारे लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि जोगिन्दर नगर उपमंडल में बीडीओ चौंतड़ा व द्रंग के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जहां पंचायत व ग्रामीण स्तर पर मौजूद प्राकृतिक पेयजल स्त्रोतों को साफ सुथरा बनाया जा रहा है तो वहीं ग्रामीणों को जल जनित रोगों से बचाव बारे भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, महिला एवं युवक मंडलों के सहयोग से ग्रामीण स्तर पर मौजूद सभी प्राकृतिक पेयजल स्रोतों की सफाई सुनिश्चित बनाई जा रही है तो वहीं घर में मौजूद पानी की टंकियों, बर्तन इत्यादि को भी साफ सुथरा रखने की हिदायत दी जा रही है।