मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 19, 2024 4:54 अपराह्न

printer

जोगिन्दर नगर उपमंडल मुख्यालय के मिनी सचिवालय में एक ही छत के नीचे आ जाएंगे सभी विभाग

जोगिन्दर नगर उपमंडल मुख्यालय में मिनी सचिवालय के दूसरे चरण का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर अब सभी विभाग एक ही छत के नीचे आ जाएंगे। इससे जहां लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से अपना कार्य करवाने में सहूलियत होगी तो वहीं इधर-उधर भी नहीं भटकना पड़ेगा।

 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गत दो दिवसीय जोगिन्दर नगर प्रवास के दौरान मिनी सचिवालय के दूसरे चरण के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। 23.90 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित इस भवन के क्रियाशील हो जाने से अब सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे आ जाएंगे।

वर्तमान में मिनी सचिवालय के पहले चरण में एसडीएम कार्यालय, नगर परिषद, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, सहायक लोक संपर्क अधिकारी, तहसील कल्याण अधिकारी, निर्वाचन विभाग, सहायक अभियन्ता जल शक्ति विभाग, अधिशाषी अभियन्ता राष्ट्रीय उच्च मार्ग सहित लगभग एक दर्जन विभागों के कार्यालय कार्य कर रहे हैं। अब मिनी सचिवालय के दूसरे चरण का कार्य पूर्ण होने पर तहसील कार्यालय, कोषागार, श्रम एवं रोजगार विभाग सहित अन्य कार्यालय भी मिनी सचिवालय परिसर में ही स्थानांतरित हो जाएंगे।

ऐसे में उपमंडल मुख्यालय जोगिन्दर नगर में विभिन्न विभागों के कार्यालय एक ही छत के नीचे आ जाने से जहां लोगों को विभिन्न तरह के कार्य करवाने में सुविधा मिलेगी तो वहीं समय की भी बचत होगी। साथ ही निजी एवं पुराने भवनों में चल रहे कार्यालयों को अब नये भवन में आधुनिक सुविधाओं के साथ काम करने का भी मौका मिलेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला