मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 13, 2025 9:17 पूर्वाह्न

printer

जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने कहा कि गाजा के बीमार बच्चों के इलाज के लिए तैयार

जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने कहा है कि गाजा के 2 हजार बीमार बच्चों का इलाज कराने के लिए उनका देश तैयार है, क्योंकि तटीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली तबाह हो गई है।

 

जॉर्डन की सरकारी पेट्रा समाचार एजेंसी के अनुसार, पीएम हसन ने जॉर्डन की स्पष्ट और अटल स्थिति की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलिस्तीनियों का न तो पुनर्वास होना चाहिए और न ही विस्थापन।

 

उन्होंने यह भी कहा कि फिलिस्तीनी मुद्दे का कोई भी समाधान जॉर्डन की कीमत पर नहीं होना चाहिए। पीएम हसन का यह बयान जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय द्वारा उनकी अमरीकी यात्रा के दौरान गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों को स्थानांतरित करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्ताव को अस्वीकार करने के एक दिन बाद आया है।

 

जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने कल कहा कि उनका देश गाजा से फिलिस्तीनियों को जॉर्डन और मिस्र सहित अन्य देशों में स्थानांतरित करने के किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला