जॉर्डन और कब्जे वाले पश्चिमी किनारे के बीच एक सीमा बिंदु पर तीन इस्राइली व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस्राइली रक्षा बलों ने कहा है कि बंदूकधारी की पहचान जॉर्डन के माहेर जाज़ी के रूप में की गई है। यह बन्दूकधारी जॉर्डन की तरफ से ट्रक में एलनबाय ब्रिज क्रॉसिंग के पास पहुंचा और बाहर निकलकर गोलीबारी शुरू कर दी।
एक बयान में कहा गया कि सुरक्षाकर्मियों ने बंदूकधारी को मार गिराया है। जॉर्डन का कहना है कि वह इस घटना की जाँच कर रहा है और इस सीमा क्षेत्र को अब दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है।