जॉर्जिया में प्रधानमंत्री इराकिल कोबाखिजे ने संसद में विश्वास-मत प्राप्त कर लिया है। इससे नई सरकार के कामकाज संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सरकार विदेश, पर्यावरण और कृषि मंत्रियों की नियुक्ति भी कर सकेगी।
Site Admin | नवम्बर 29, 2024 8:29 पूर्वाह्न
जॉर्जिया में प्रधानमंत्री इराकिल कोबाखिजे ने संसद में विश्वास-मत प्राप्त किया
