जॉर्जिया की संसद के अध्यक्ष शाल्व पापुआश्विली के नेतृत्व में एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में संसद भवन में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में, उपराष्ट्रपति ने बताया कि बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने जॉर्जिया में नए भारतीय दूतावास के उद्घाटन और बेहतर प्रत्यक्ष संपर्क की संभावनाओं का स्वागत किया।
उन्होंने आगे कहा कि वार्ता में भारत-जॉर्जिया के मजबूत होते संबंधों, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और नियमित संसदीय सहभागिता को संस्थागत बनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडलों ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया।