जॉन रेडक्लिफ अमरीका के खुफिया विभाग-सीआईए के नये प्रमुख होंगे। अमरीकी संसद के उच्च सदन -सीनेट ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है। श्री जॉन पहले नेशनल इंटेलिजेंस के प्रमुख रह चुके हैं।
Site Admin | जनवरी 24, 2025 11:14 पूर्वाह्न
जॉन रेडक्लिफ अमरीका के खुफिया विभाग सीआईए के नये प्रमुख होंगे