जैसलमेर में पदस्थ सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के एक जवान सेवक राम कोर्राम की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है। यह जवान छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम बरबांधा का रहने वाला था। जवान की तबीयत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। कल इस जवान के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम बरबांधा लाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। जवान को श्रध्दांजलि देने क्षेत्र की विधायक सहित स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। सेवक राम कोर्राम करीब छब्बीस साल से बीएसएफ में अपनी सेवा दे रहे थे।
Site Admin | मई 30, 2024 7:52 अपराह्न | Chhattisgarh news
जैसलमेर में पदस्थ सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के एक जवान सेवक राम कोर्राम की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत
