फ़रवरी 26, 2025 9:01 पूर्वाह्न

printer

जैविक खाद्य उत्पादकों और विपणन एजेंसियों के परिसंघ ने उत्तराखंड से जैविक उत्पादों के निर्यात में 66% की भारी गिरावट पर चिंता व्यक्त की

जैविक खाद्य उत्पादकों और विपणन एजेंसियों के परिसंघ ने उत्तराखंड से जैविक उत्पादों के निर्यात में 66 प्रतिशत की भारी गिरावट पर चिंता व्यक्त की है। परिसंघ के अध्यक्ष डी एस रावत ने ऊधमसिंह नगर जिले के पंतनगर में सतत जैविक निर्यात के लिए आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया कि 2022-23 में राज्य का जैविक उत्पादों का निर्यात 11 दशमलव छह करोड़ रुपये था, जो 2023-24 में घटकर चार दशमलव दो करोड़ रुपये रह गया है। जैविक उत्पादों का निर्यात 285 टन से घटकर केवल 97 टन रह गया है।
इस कार्यक्रम में 100 से अधिक किसान शामिल हुए, जिसमें निर्यात में गिरावट के कारणों पर चर्चा हुई।
परिसंघ के अध्यक्ष ने राज्य सरकार से किसानों को प्रोत्साहन देने, मंडियां स्थापित करने, और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की, ताकि स्थिति में सुधार हो सके और खेती को फिर से लाभदायक बनाया जा सके। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला