झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक ने पारा शिक्षकों के लिए 29 जुलाई को आयोजित आकलन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल लगभग 41 हजार पारा शिक्षकों में 30 हजार 953 सफल हुए हैं। इसमें एल वन श्रेणी के 35 हजार 418 पारा शिक्षकों में 25 हजार 614 और एल टू में 6 हजार 35 परीक्षार्थियों में से 5 हजार तीन सौ उनचालीस ने सफलता पाई है। आकलन परीक्षा में सफल पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
News On AIR | सितम्बर 30, 2023 3:30 अपराह्न | Jharkhand | रांची
जैक ने पारा शिक्षकों के लिए 29 जुलाई को आयोजित आकलन परीक्षा का परिणाम घोषित किया
