झारखंड शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, जेसीइआरटी ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के बीच पाठ्य पुस्तकों के वितरण के निर्देश दिए हैं। आदर्श अचार संहिता के समाप्त होते ही पांच जून से छात्र-छात्राओं के बीच किताबों का वितरण शुरू कर दिया जायेगा। परिषद् के निदेशक आदित्य रंजन ने इस सम्बन्ध में सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है। इसके तहत राज्य के सभी श्रेणी के सरकारी विद्यालयों और मदरसों में समग्र शिक्षा के तहत किताबों का वितरण किया जायेगा।
Site Admin | मई 12, 2024 2:46 अपराह्न
जेसीइआरटी ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के बीच पाठ्य पुस्तकों के वितरण के निर्देश दिए