मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 10, 2024 5:24 अपराह्न

printer

जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज कतर स्पोर्ट्स क्लब में दोहा डायमंड लीग 2024 में अपने सीजन की शुरुआत करेंगे

 

    टोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज रात दोहा डायमंड लीग 2024 में अपने खिताब का बचाव करने के लिए उतरेंगे। नीरज आज कतर स्पोर्ट्स क्लब में दोहा डायमंड लीग 2024 में अपने सीजन की शुरुआत करेंगे। नीरज ने पिछले सीजन दोहा डायमंड लीग में गोल्ड जीता था।

    दोहा में पुरुषों की जेवलिन थ्रो इवेंट में एशियन गेम्स के सिल्वर मेडल विजेता किशोर जेना भी इस तौरर्नमेंट में हिस्सा लेंगे, किशोर जेना डायमंड लीग में पहली बार हिस्सा लेंगे। 

    नीरज ने अपने 2023 सीजन की शुरुआत भी दोहा में की थी। पिछले साल इसी इवेंट में चोपड़ा ने 88.67 मीटर की दूरी के साथ गोल्ड हासिल किया था।

    नीरज एक साथ ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों का गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। उन्होंने 2021 में हुए टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीता था।

    भारत ओलिंपिक में साल 1900 से शिरकत कर रहा है, लेकिन ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में नीरज से पहले किसी भारतीय ने मेडल नहीं जीता था।