भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और अन्य पार्टी नेताओं ने आज दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के साथ मुलाकात की और उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय-ईडी की हिरासत में से मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के कथित शासकीय-पत्र भेजे जाने की शिकायत दर्ज कराई।
श्री सचदेवा ने बताया कि भाजपा ने कथित सरकारी-पत्रों के खिलाफ जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे पत्र कानून के अनुसार जेल से जारी नहीं किए जा सकते। उन्होंने यह भी कहा कि ये पत्र जाली हैं और इन पत्रों को पढ़ने वालों की भूमिका को देखते हुए पत्रों की छानबीन की जानी चाहिए।
इस बीच श्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने आज एक वीडियो संदेश में कल अदालत में कथित शराब घोटाले के मामले में मनी ट्रेल पर से पर्दा हटाया। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय-ईडी की जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के कई नेताओं पर छापे मारे गए और इनसे अब तक एक रुपये भी नहीं मिला।
दिल्ली विधानसभा के सत्र में आज आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने श्री केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों और पदाधिकारियों ने केजरीवाल के त्यागपत्र की मांग करते हुए विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।