दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि दिल्ली की सरकार जेल से नहीं चलेगी। आम आदमी पार्टी के नेताओं के कई बयानों के बाद उपराज्यपाल की यह टिप्पणी आई है। पार्टी के नेताओं ने कहा था कि जेल में रहने के बावजूद अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे। श्री सक्सेना नई दिल्ली में एक निजी टीवी चैनल के सम्मेलन में एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में श्री केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।