मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 29, 2024 10:58 पूर्वाह्न

printer

जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मृत्‍यु हो गई

जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की कल रात उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मृत्‍यु हो गई। वे यहां जिला जेल में बंद थे, बेहोश हो जाने के बाद कथित तौर पर उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दिन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 63 वर्षीय मुख्तार अंसारी मऊ सदर सीट से पांच बार विधायक रहे और 2005 से जेल में बंद थे।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 63 वर्षीय मुख्‍तार अंसारी को उल्टी की शिकायत के बाद रात करीब 8:25 मिनट पर बेहोशी की हालत में जेल अधिकारी जिले के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले गए थे। मरीज को नौ डॉक्टरों की एक टीम द्वारा तत्काल चिकित्सा देखभाल प्रदान की गई। लेकिनउनके भरपूर प्रयासों के बावजूदहृदय गति रुकने से मरीज की मृत्यु हो गई।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा है कि अंसारी की मौत के बाद पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है। बांदामऊगाज़ीपुर और वाराणसी जिलों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीमें भी तैनात की गई हैं। पुलिस फिरोजाबाद और अलीगढ़ में फ्लैग मार्च कर रही है।

मऊ से पांच बार के विधायक मुख्‍तार आंसारी प्रोपर्टी व्यवसाय में शामिल थे और उत्तर प्रदेश और कई अन्य स्थानों पर 60 से अधिक आपराधिक मामलों में संलिप्‍त थे। मुख्तार ने दो बार बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था ।