मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 22, 2024 2:41 अपराह्न

printer

जेबीवीएनएल ने होली के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर निर्देश जारी किया

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड- जेबीवीएनएल ने होली के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर निर्देश जारी किया है। जेबीवीएनएल ने सभी आपूर्ति कार्यालयों को कहा है कि राज्य में होली समेत गर्मी के दौरान बिजली उपभोक्ताओं को बिजली की किल्लत का सामना न करना पड़े, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 

इधर गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से चिह्न्ति जगहों पर जर्जर तार बदलने और झूलते हुए तारों को ठीक कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि हाल के दिनों में बिजली करंट से कई पशुओं समेत लोगों की मौत हुई है। अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों को विभाग की ओर से समय पर बिजली बिल उपलब्ध नहीं कराया जाता है और एक साथ मोटी रकम का बिल दे दिया जाता है। गुमला चैंबर ने बिजली विभाग से होली त्योहर के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की है।