सितम्बर 24, 2024 8:11 अपराह्न

printer

जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में स्थापित तंबाकू निवारण केन्द्र का  उद्घाटन किया

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने आज वर्चुअल माध्यम से आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में स्थापित तंबाकू निवारण केन्द्र का  उद्घाटन किया। तंबाकू निवारण केन्द्र के प्रभारी और मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग के विभागाध्यक्ष डॉ0 विशाल सिन्हा ने बताया कि तंबाकू के सेवन को रोकने और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस केन्द्र का शुभारंभ किया गया है।

 

वहीं आज प्रदेशभर में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू मुक्त युवा अभियान की शुरूआत की गई है। यह अभियान दो माह तक चलेगा। वाराणसी के भेलूपुर स्थित एसवीएम राजकीय चिकित्सालय में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 संदीप चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों और शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

उधर, रायबरेली में जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने जीआईसी इंटर कॉलेज से तंबाकू मुक्त युवा अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।