जेपीएससी सिविल सेवा पीटी आज राज्यभर के आठ सौ चौंतीस परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। वहीं सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किये गये हैं। इस परीक्षा में राज्यभर के साढे तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इधर सरायकेला खरसावां जिले के 20 परीक्षा केन्द्रो पर आज सुबह जेपीएससी पीटी परीक्षा शांतिपूर्वक प्रारंभ हुई।
परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए जिलास्तर पर तैयार टीम सक्रिय रही। उधर चतरा के उपेन्द्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज में जेपीएससी पीटी परीक्षा के दौरान लगभग एक दर्जन अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने की बात कहते हुए हंगामा किया। अनुमंडल पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव, डीएसपी रोहित रजवार, एसडीपीओ संदीप सुमन ने अभ्यर्थियों को शांत कराने का प्रयास किया।