जेपीएससी प्रथम नियुक्ति परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई ने आज सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें कुल 37 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ दिलीप प्रसाद, वरीय सदस्य गोपाल प्रसाद सिंह, सदस्य शांति देवी परीक्षा नियंत्रक एलिस उषा रानी, राधा गोविंद नागेश के साथ 30 पदाधिकारी का नाम चार्जशीट में है। जेपीएससी परीक्षा प्रथम में गड़बड़ी की सीबीआई जांच 12 साल से अधिक समय से चल रही है। लेकिन यह अभी तक पूरी नहीं हुई। इसे लेकर झारखंड हाईकोर्ट में कई बार सुनवाई भी हुई है। वहीं, अदालत ने जांच में हो रही देरी को लेकर सीबीआई से जवाब तलब भी किया है।
Site Admin | मई 4, 2024 7:51 अपराह्न
जेपीएससी प्रथम नियुक्ति परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई ने आज सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की
