झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के प्रथम सिविल सेवा नियुक्ति घोटाला मामले में सीबीआई की ओर दाखिल चार्जशीट पर अदालत ने संज्ञान लिया है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने आरोपियों की उपस्थिति को लेकर समन जारी किया है। आरोपियों को 15 फरवरी को अदालत में पेश होने को कहा गया है। गौरतलब है कि सीबीआई ने जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष डा. दिलीप प्रसाद समेत 37 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
Site Admin | जनवरी 17, 2025 1:17 अपराह्न
जेपीएससी के सिविल सेवा नियुक्ति घोटाला मामले में सीबीआई की चार्जशीट पर अदालत ने संज्ञान लिया
