झारखंड लोक सेवा आयोग-जेपीएससी की 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 22 जून से शुरू हो रही है। परीक्षा 24 जून तक दो पालियों में आयोजित होगी। आयोग ने लगभग सात हजार अभ्यर्थियों के लिए रांची जिला में 15 परीक्षा केंद्र बनाये हैं। इस बार कुल 342 पदों पर नियुक्ति होनी है। आयोग ने अभ्यर्थियों को वेबसाइट से एडमिट कार्ड के साथ उपस्थिति पत्रक भी डाउनलोड करने का निर्देश दिया है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने पर अभ्यर्थी 21 जून तक आयोग के पूछताछ काउंटर पर नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि एवं पंजीयन संख्या के साथ आवेदन देकर एडमिट कार्ड ले सकते हैं।