सऊदी अरब आभूषण प्रदर्शनी जेद्दा सुपरडोम में चल रही है। बृहस्पतिवार को शुरू हुई तीन दिन की प्रदर्शनी का आयोजन जेद्दा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास और रियाद में भारतीय दूतावास के सहयोग से रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद स्थानीय संस्था के साथ मिलकर कर रहा है। भारत और दुनिया भर के 200 से अधिक प्रदर्शक इसमें शामिल हैं।
Site Admin | सितम्बर 13, 2025 11:21 पूर्वाह्न
जेद्दा सुपरडोम में सऊदी अरब आभूषण प्रदर्शनी जारी, भारत समेत 200 से अधिक प्रदर्शक शामिल
