मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2024 12:45 अपराह्न

printer

जेद्दा में की गई व्यवस्था से खुश हैं हज यात्री

जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूतावास के भारतीय हज मिशन द्वारा हज यात्रियों के लिए की गई आवास व्‍यवस्‍थाएं लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। मिशन ने भारतीय हज समिति के माध्‍यम से आने वाले एक लाख 40 हजार जायरीनों (तीर्थ यात्रियों) के रहने के लिए लगभग 400 इमारतों को किराये पर लिया है। हज समिति के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम ने प्रत्येक भवन का निरीक्षण किया है जो सऊदी हज मंत्रालय की सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। वहीं, बिना मेहरम वाली महिलाओं के लिए अलग भवन उपलब्ध कराए गए हैं। हज मिशन के कर्मचारी चौबीसों घंटे काम में लगे हुए हैं जिससे सभी सुविधाएं समय से पूरी हो जाएं और हज यात्रियों के समक्ष आने वाली किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जाए।