झारखंड पर्यटन विकास निगम (जेटीडीसी) घोटाला मामले में सीआईडी ने अपनी जांच पूरी कर ली है। सीआईडी ने छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में जेटीडीसी के तत्कालीन लेखापाल सह कैशियर गिरिजा प्रसाद सिंह, कैनरा बैंक निफ्ट हटिया के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार, साजिशकर्ता बोकारो के समीर, रांची के लोकेश्वर साह, अमन कुमार श्रीवास्तव और रोशन चतुर्वेदी के नाम शामिल हैं।