अगस्त 27, 2024 6:12 अपराह्न

printer

जेजेपी और एएसपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया 

 

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) (एएसपी) ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है। जेजेपी नेता दुष्यंत सिंह चौटाला और एएसपी अध्यक्ष चंद्र शेखर आज़ाद ने आज नई दिल्ली में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में घोषणा की। गठबंधन हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिसमें जेजेपी 70 सीटों पर और एएसपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

हरियाणा में एक ही चरण में एक अक्टूबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के साथ ही होगी।