दिसम्बर 16, 2024 4:38 अपराह्न

printer

जेएसएससी सीजीएल में सफल अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन राजधानी के नामकुम स्थित जेएसएससी कार्यालय में जारी

जेएसएससी सीजीएल में सफल अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन राजधानी के नामकुम स्थित जेएसएससी कार्यालय में जारी है। दो पाली में हो रहे इस वेरिफिकेशन में आज चार सौ पचास उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।

 

गौरतलब है कि सीजीएल परीक्षा के परिणाम रद्द करने को लेकर आज छात्रों ने जेएसएससी कार्यालय के सामने आंदोलन करने का ऐलान किया है।

 

इसके मद्देनजर इस क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी गयी है। जिसके तहत किसी भी प्रकार का विरोध-प्रदर्शन, धरना करना गैरकानूनी होगा। इसे लेकर जेएसएससी कार्यालय के आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं।

 

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने छात्रों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के आक्रामक प्रदर्शन में भाग लेने से बचें।