झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, जेएसएससी ने राज्य सरकार द्वारा तृतीय संशोधित नियमावली को मंजूरी दिए जाने के बाद सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के ऑनलाइन आवेदन के लिए फिर से लिंक जारी कर दिया है। नए आवेदक छह अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए लगभग 26 हजार सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति होगी।
Site Admin | मार्च 24, 2024 4:26 अपराह्न
जेएसएससी ने सहायक आचार्य प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के ऑनलाइन आवेदन फिर से जारी किए
