जून 2024 में भारत का कुल निर्यात 65.47 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5 दशमलव चार प्रतिशत अधिक होगा। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, जून 2024 के लिए कुल आयात, 73.47 अरब डॉलर अनुमानित है, जिसमें पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
इसके अलावा, अप्रैल से जून 2024 तक कुल निर्यात दो सौ अरब डॉलर रहने का अनुमान है जो 8.6 प्रतिशत अधिक है। वहीं अप्रैल से जून 2024 तक इसी अवधि की तुलना में कुल आयात लगभग 223 अरब डॉलर रहने का अनुमान है जो 8.47 प्रतिशत अधिक है।
अप्रैल से जून 2024 के बीच सेवा निर्यात में भी 12.16 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।
जून 2024 में अमेरिका को सबसे अधिक निर्यात किया गया जो जून 2023 की तुलना में 5.98 प्रतिशत अधिक है। जबकि मूल्य परिवर्तन के मामले में संयुक्त अरब अमीरात से सबसे अधिक आयात हुआ और इसमें 48.15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।