भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने कल ओमान के मस्कट में जूनियर एशिया कप के पूल ए मैच में चीनी ताइपे को 16-0 से हरा दिया। मुकाबले में दिलराज सिंह ने चार गोल किये जबकि रोशन कुजूर ने हैट्रिक लगाई।
मध्यांतर तक भारत ने 17वें मिनट में दिलराज सिंह, 20वें और 28वें मिनट में सौरभ आनंद कुशवाहा और 23वें मिनट में रोशन कुजूर के गोल से 5-0 की बढ़त बना ली। टीम ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में 31वें मिनट में तालेम प्रियोबार्टा के पेनल्टी कॉर्नर के जरिए एक और गोल किया।
32वें मिनट में रोशन कुजूर ने फिर गोल किया और 37वें मिनट में अर्शदीप सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। 39वें मिनट में शारदा नंद तिवारी ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर भारत की बढ़त 9-0 कर दी।
तीसरे क्वार्टर में 40वें और 45वें मिनट में दिलराज सिंह और 42वें मिनट में रोशन कुजूर ने हैट्रिक पूरी की, 44वें मिनट में अर्शदीप सिंह ने एक और गोल करके स्कोर 13-0 कर दिया।
भारत ने अंतिम क्वार्टर में तीन और गोल किए जिसमें अरजीत सिंह हुंदल ने 54वें मिनट में, दिलराज सिंह ने 57वें मिनट में और सौरभ आनंद कुशवाहा ने 58वें मिनट में गोल किया।
इस मैच में जीत के साथ भारत नौ अंक लेकर पूल ए में शीर्ष पर बना हुआ है। भारत अपने अगले मुकाबले में आज कोरिया से खेलेगा।