जूडीथ सुमिनवा तुलूका को कॉन्गो गणराज्य की पहली महिला प्रधानमंत्री बनाया गया है। राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसेकेदी ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया। उन्होंने अपने एक चुनावी वादे को पूरा किया और पिछले वर्ष फिर से जीतने के बाद इसे सरकार के गठन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
Site Admin | अप्रैल 2, 2024 12:13 अपराह्न
जूडीथ सुमिनवा तुलूका बनी कॉन्गो गणराज्य की पहली महिला प्रधानमंत्री