मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 2, 2025 2:08 अपराह्न

printer

यूपीआई भुगतान जुलाई में रिकॉर्ड 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंचा

भारत के डिजिटल भुगतान के आधार, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस- यूपीआई ने जुलाई 2025 में 1,947 करोड़ लेन-देन के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया, जिसकी कुल राशि 25.1 लाख करोड़ रुपये थी। ये आंकड़े लेन-देन की मात्रा में साल-दर-साल 35% की वृद्धि और मूल्य में 22% की वृद्धि दर्शाते हैं। यह डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र में यूपीआई के महत्‍व को  भी दर्शाता है।

 

दैनिक आधार पर, औसत यूपीआई लेनदेन जून के 61.3 करोड़ से बढ़कर 62.8 करोड़ हो गई। औसत दैनिक लेनदेन मूल्य भी बढ़कर जुलाई में 80,919 करोड़ रुपये तक पहुँच गया, जो पिछले महीने 80,131 करोड़ रुपये था।

 

उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि यह निरंतर वृद्धि यूपीआई पर क्रेडिट, आवर्ती भुगतान और नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के नेतृत्व वाले प्रयासों जैसे नवाचारों से प्रेरित है।