जिला शिमला भाजपा अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने मंगलवार को मिडिया को जारी बयान में विद्युत बोर्ड के उप मंडल कार्यालय जुन्गा में विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पड़े 17 पदों को शीघ्र भरने की मांग की गई है। इन्होंने कहा कि बीेते करीब आठ माह से सहायक अभियंता का प्रमुख पद रिक्त पड़ा है । इसके अतिरिक्त विद्युत उप मंडल के अधीन आने वाले चार अनुभाग कार्यालय में तीन पद जेई के रिक्त पड़े हैं । जिनमें अनुभाग कार्यालय कोटी, मुंडाघाट और जुन्गा -2 शामिल हैं ।
आलम यह है कि उप मंडल कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी के सभी पद रिक्त पड़े हैं । कार्यालय की सफाई करने के लिए भी कोई भी कर्मचारी उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते कार्यालय के कर्मचारियों को सफाई से लेकर कार्यालय का सारा कार्य करना पड़ता है ।
प्रेम ठाकुर ने बताया कि फील्ड की हालत यह है कि समूचे उप मंडल में 136 ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए है जिसका रखरखाव व संचालन का जिम्मा बोर्ड के केवल 13 फील्ड कर्मचारियों के कंधे पर है । हालत यह है कि उप मंडल के किसी भी ट्रांसफार्मर का अगर फ्यूज चला जाता है तो फील्ड स्टाफ की कमी के कारण 12 घंटे से पहले नहीं लग पाता है । बता दें कि स्टाफ की कमी से जूझ रहे विद्युत बोर्ड के उप मंडल कार्यालय जुन्गा में कर्मचारियों को सामान्य विद्युत आपूर्ति बनाए रखने में काफी परेशानी पेश आ रही है ।
दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रीतम ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि पंचायत मुख्यालय पीरन में किसी तकनीकी कर्मचारी की तैनाती की जाए । इनका कहना है कि पीरन पंचायत को सिरमौर जिला के शीलाबाग सब स्टेशन से जोड़ा गया है और इस लाईन पर अक्सर बार बार खराबी आती रहती है । विद्युत बोर्ड स्थानीय स्तर पर तकनीकी कर्मचारी न होने पर कई बार इस पंचायत में विद्युत आपूर्ति कर्ह बार 18 घंटे का बाद बहाल होती है । बीते तीन दिन पहले इस लाइन पर एक तार टूटने से 18 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति सामान्य हो सकी थी । जिस कारण लोगों के मोबाईल व अन्य संयंत्र ठप्प हो गए थे ।
अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल शिमला प्रताप सिंह चंदोली ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए मामला उच्चाधिकारियों के साथ उठाया गया है । तथा उप मंडल कार्यालय में शीघ्र ही रिक्त पदों को भरा जाएगा ।