जुन्गा तहसील की करोली बहुद्देशीय सहाकारी सभा समिति कोटी के चुनाव मंगलवार को सर्वसम्मति से संपन हुए, जिसमें डाॅ0 जोगिन्द्र रोहाल को प्रधान तथा डाॅ0 विश्वबंधु जोशी को उप प्रधान चुना गया। जबकि भूप राम शर्मा, नंदलाल और गुरदास को समिति का सदस्य मनोनित किया गया।
समिति के चुनाव सहकारी सभा के निरीक्षक अमन धीमान की अध्यक्षता में संपन करवाए गए।इस मौके पर सहाकारी सभा के सचिव जगत राम शर्मा और प्रधान ग्राम पंचायत कोटी रमेश शर्मा सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
नवनियुक्त प्रधान डाॅ0 जोगिन्द्र रोहाल ने बताया कि इस समिति में सहकारिता की भावना से कार्य करेगें तथा सहकारी सभा को और मजबूत बनाने के लिए दिनरात कार्य करेगें।