दक्षिण अफ्रीका ने अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के अगले वर्ष मियामी में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका को आमंत्रित न करने के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका अपने नाम और अधिकार से जी-20 का सदस्य है और उसकी संगठन की सदस्यता अन्य सभी सदस्यों के आग्रह पर है।
राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा है कि जोहानिसबर्ग में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन की सभी सदस्यों ने प्रशंसा करते हुए इसे सबसे सफल सम्मेलनों में बताया है। अमरीका के शिखर सम्मेलन में उपस्थित नहीं होने के कारण जी-20 अध्यक्षता के दस्तावेज़ दक्षिण अफ्रीका में अमरीकी दूतावास को विधिवत रूप से सौंप दिए गए।
राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा कि अमरीका ने अपनी इच्छा से जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका जी-20 के पूर्ण, सक्रिय और रचनात्मक सदस्य के रूप में भाग लेना जारी रखेगा।
इससे पहले, राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा था कि फ्लोरिडा के मियामी में अगले वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को सभी अमरीकी सहायता रोकने की भी घोषणा की।