मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 8:40 पूर्वाह्न

printer

जी-20 में अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्यता दिए जाने को संस्कृति सचिव अरुणिश चावला ने बताया महत्वपूर्ण कदम 

संस्कृति सचिव अरुणिश  चावला ने कहा है कि संस्कृति बीते समय की स्मृति नहीं, बल्कि आर्थिक वृद्धि का वाहक होती है। कल इटली के नेपल्स में, जी-7 देशों के विशेष सत्र में उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 के बाद के सतत विकास एजेंडे में संस्कृति को एकल लक्ष्य माने जाने से स्पष्ट है कि हम विकास को किस परिप्रेक्ष्य में देखते हैं।

 

श्री चावला ने कहा कि भारत और अफ्रीकी संघ के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और सामरिक भागीदारी अभूतपूर्व स्तर पर है। उन्होंने भारत की अध्यक्षता में जी-20 देशों की बैठक में अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्यता दिए जाने को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। बैठक में अफ्रीकी संघ, ब्राज़ील, कनाडा, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमरीका के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।