जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर अतिरिक्त निगरानी रखने के लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद- एनडीएमसी ने एक एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र स्थापित किया है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से एनडीएमसी स्ट्रीट लाइट, सडक सफाई वाहनों, कचरा निपटान, पर्यावरण सेंसर, पार्किंग स्थल के साथ-साथ यातायात की आवाजाही पर भी नजर रख रही है। श्री उपाध्याय ने कहा कि इस केंद्र में कुल 50 कर्मचारी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।
News On AIR | सितम्बर 7, 2023 7:22 अपराह्न | एनडीएमसी- जी 20
जी-20 के मद्देनजर अतिरिक्त निगरानी रखने के लिए एनडीएमसी ने एक एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र स्थापित किया