मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 27, 2024 7:26 अपराह्न

printer

जी.एम.वी.एन के अतिथि गृह में 11 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग की गई

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए इस बार ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन व अन्य माध्यमों से पंजीकरण की व्यवस्था जारी हैं। 15 अप्रैल से अबतक 15 लाख 66 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। सर्वाधिक पांच लाख 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम और 4 लाख 53 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराएं हैं। आज देहरादून में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि यात्रा मार्गों पर स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के 94 अतिथि गृह के लिए अबतक 11 करोड़ 75 लाख से अधिक की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग की गई है।