अगस्त 30, 2025 7:05 अपराह्न

printer

जीसीसीआई की पर्यटन समिति के अध्यक्ष नीलेश शाह ने भारत के जीडीपी की वृद्धि दर को अच्छा बताया

गोवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री-जीसीसीआई की पर्यटन समिति के अध्यक्ष और गोवा यात्रा और पर्यटन संघ के पूर्व अध्यक्ष नीलेश शाह ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की सात दशमलव आठ प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि आगामी तिमाहियों में इस गति को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा तथा वस्‍तु और सेवा कर में सुधार और अन्य सरकारी उपायों से गति बनाए रखने में मदद मिल सकती है।

श्री नीलेश शाह ने कहा कि व्यापार और पर्यटन– दोनों क्षेत्रों में पहली तिमाही में आठ दशमलव छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि गोवा में जनवरी से जून तक रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक आये।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला