प्रदेश में जीविका दीदी द्वारा संचालित स्वास्थ्य सहायता केंद्र को अब एम्बुलेंस की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी। जीविका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि सभी जिलों के सदर और सरकारी अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज में जीविका दीदी स्वास्थ्य केंद्र चला रही हैं। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं इलाज के लिए अस्पताल में आती हैं, उन्हें जीविका दीदी हर तरह की मदद मुहैया कराती हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में सितम्बर, दो हजार बाईस में भागलपुर के मायागंज अस्पताल से जीविका दीदी स्वास्थ्य सहायता केंद्र की शुरूआत की गयी थी।
Site Admin | मार्च 10, 2025 11:23 पूर्वाह्न
जीविका दीदी के स्वास्थ्य सहायता केंद्र को अब एम्बुलेंस की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी
