लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी नेपाल के नेता, जीतेंद्र प्रसाद सोनल को नेपाल के मधेश प्रांत के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। जनकपुरधाम स्थित प्रांतीय प्रमुख कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रांतीय प्रमुख सुमित्रा सुबेदी भंडारी ने सोनल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नई सरकार में जनता समाजवादी पार्टी नेपाल-जेएसपीएन, जनमत पार्टी, सीपीएन-माओवादी सेंटर और सीपीएन-एकीकृत समाजवादी शामिल हैं।
सोनल ने अपनी पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, जनता समाजवादी पार्टी नेपाल, जनमत पार्टी, सीपीएन -माओवादी सेंटर और सीपीएन – एकीकृत समाजवादी के समर्थन से नई सरकार के गठन के लिए प्रांत प्रमुख के समक्ष बहुमत का प्रस्ताव पेश किया था। इससे पहले, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी – एलएसपी नेपाल ने मधेश प्रांतीय सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था, जिससे जनमत पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह को विश्वास मत खोना पड़ा था।
गुरुवार को मधेश प्रांत सरकार के दो नवनियुक्त मंत्रियों ने एक ही समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। जनमत पार्टी के संसदीय दल के नेता महेश प्रसाद यादव और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी – एकीकृत समाजवादी के मुख्य सचेतक कनीश पटेल को बिना विभाग के मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।