मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 22, 2025 5:14 अपराह्न

printer

जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पीके मिश्रा ने की आतंकवाद विरोधी अभियानों की समीक्षा

जम्मू-कश्मीर में व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग – जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पी के मिश्रा ने आज उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ जिलों के पहाड़ी इलाकों में जारी आतंकवाद विरोधी अभियानों की समीक्षा की। यह समीक्षा हाल ही में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ों के बाद की गई है।

 

हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। इसके बाद शुक्रवार शाम से उधमपुर जिले के डुडू-बसंतगढ़ को डोडा जिले के भद्रवाह से जोड़ने वाले सेज धार जंगल में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है।

 

रविवार दोपहर एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद किश्तवाड़ जिले के केशवान जंगल में एक और अभियान शुरू किया गया। इस बीच, सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद कठुआ जिले के मल्हार इलाके में भी घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला