सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी सुधारों के जरिये मध्यम वर्गीय परिवारों को बडी राहत और एक बहुमूल्य उपहार दिया है। श्री वैष्णव ने आज नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि नई पीढी के जीएसटी सुधारों से देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 20 लाख करोड़ रुपये का इजाफा होने की उम्मीद है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा मिलेगा।
श्री वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले आम आदमी जटिल करों के जाल में फंसा हुआ था, जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों पर बोझ पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब जीएसटी सुधारों के माध्यम से इस प्रणाली को सरल और स्थिर बनाया गया है।